गोंडा, मई 30 -- जिले के सोलह ब्लॉक में कुल 1192 ग्राम पंचायतें हैं। गांव के लोगों को बिना किसी भाग-दौड़ के एक ही छत के नीचे जरूरी सुविधाएं दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने जिले की 1050 ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपये खर्च करके पंचायत भवनों का निर्माण कराया है। साथ ही पंचायत सहायक की नियुक्ति के साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी अधिकांश पंचायत भवनों से ग्रामीणों को कोई सहूलियत नहीं मिल रही है। गोण्डा। सरकार ने ग्रामीणों को गांव स्तर पर ही सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मुहैया कराने के लिए पंचायत सचिवालय बनाए हैं। इनमें पंचायत सहायक समेत अन्य कर्मी बैठकर लाभार्थियों के हित में सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ अन्य कार्य करते हैं। लेकिन जिले में कई ग्राम पंचायत में तो पंचायत सचिवालय अभी तक जर्जर हालत मे...