गोंडा, अक्टूबर 29 -- मंडल मुख्यालय होने के बाद गोंडा पालिका क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में साफ-सफाई की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं। शहर में कई जगह सड़कों पर खुले में कूड़ा फेंका जाता है। मसलन बहराइच रोड पर खुले में पड़े कूड़े की उठती दुर्गंध से राहगीरों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। गोण्डा। शहर की कई कॉलोनियों में लोग खुले में घरों का कूड़ा-कचरा सड़कों पर डाल रहे हैं। इससे न केवल वातावरण में दुर्गंध फैल रही है, बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। नगर पालिका की तमाम अपीलों और जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं। परिणामस्वरूप सड़कें कचरे के ढेर में तब्दील होती जा रही हैं। कूड़ा फैलाने का यह चलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सुबह-सुबह गली-मोहल्लों में साफ-सफाई करने के बाद कई घरों से क...