गोंडा, दिसम्बर 13 -- जिले में गल्ला, बर्तन व सर्राफा कारोबार के लिये प्रसिद्ध करनैलगंज बाजार के व्यापारी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। हालांकि नगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाली-नालों की साफ-सफाई और निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है। नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए गाड़ी बाजार में पार्क निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है। इसके बाद भी व्यापारी अब भी नगर में जाम, शौचालय, डग्गामार बसों, रेलवे क्रासिंगों पर ओवर ब्रिज न होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे है। गोण्डा। अंग्रेजी शासनकाल के दौरान अस्तित्व में आई करनैलगंज बाजार के व्यापारियों की दशा आज भी बहुत अच्छी नहीं है। तहसील मुख्यालय होते हुए भी यहां के व्यापारी आज भी बस स्टाप, पार्किग, बाजार में सुलभ शौचालय जैसी मूलभूत जरूरतों के लिये जूझते नजर आ रहे...