गोंडा, अगस्त 11 -- जिले के 16 ब्लॉक के गांवों में बड़ी संख्या में पुल व पुलिया जर्जर नजर आ रहे हैं। बरसात के मौसम में जर्जर पुल व सड़क पर गड्ढे से होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। हिन्दुस्तान के बोले गोण्डा में इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत बेलवा बहुता गांव के रेहरा मजरे के पास सरयू नहर पुल पर बीते दिनों हुए हादसे पर स्थानीय लोगों ने अपनी बात रखी। लोगों ने बताया कि पुल पर बीते एक साल के कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने बताया कि यहां पर पुल का निर्माण करीब 25 साल पहले सरयू नहर खंड चार ने कराया है। गोण्डा। जिले के इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा बहुता के रेहरा मजरे से गुजर रही सरयू नहर पर बना पुल लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। बीते दिनों यहां बारिश के दौरान बोलेरो बेकाबू होकर नहर में गिर गई थी। भीषण हादसे में एक ही परिवार के दस ...