गोंडा, अगस्त 28 -- जनपद मुख्यालय पर तीन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन तीनों स्वास्थ्य केंद्रों के अपने भवन नहीं है। किराये के मकान में चलाए जा रहे हैं। स्थिति यह है कि किराये पर मकान न मिलने की वजह से नगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने निर्धारित स्थल से तीन किमी दूर गांव में संचालित किया जा रहा है। गोण्डा। नगरीय स्वास्थ्य केंद्र दो बेड के हैं और सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संचालित किए जाते हैं। इन केंद्रों पर सामान्य इलाज के साथ ही 14 प्रकार की खून से जुड़ी जांचें भी होती हैं। एक अनुमान के अनुसार 70 से 80 मरीज भी प्रतिदिन पीएचसी पर इलाज कराने के लिए पहुंच जाते हैं। आरोग्य मंदिर के नाम से संचालित इन स्वास्थ्य केंद्र पर रात में इमरजेंसी में इलाज कराने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण यहां मरीज भर्ती कम होते हैं।...