गोंडा, अक्टूबर 9 -- दूसरों को दवा देकर दर्द दूर करने वाले दवा दुकानदारों का भी अपना दर्द है। कारोबार की झंझावतों से उन्हें भी दो-चार होना पड़ रहा है। अन्य कारोबार की तरह ऑनलाइन बिक्री भी इस धंधे को प्रभावित कर रही है। लोग ऑनलाइन आर्डर करके घर बैठे रहते हैं और दवा की दुकान तक नहीं जाते हैं। गोण्डा। जिले में कोरोना काल के बाद से लोगों में ऑनलाइन शॉपिग का रुझान तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन खरीदारी से थोक व फुटकर दोनों प्रकार के दुकानदारों को नुकसान पहुंचा है। दवा व्यापार भी इससे अछूता नहीं है। लोग अपने घरों से दवा की ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते हैं। यही नहीं कई फुटकर दुकानदार भी ऑनलाइन दवा मंगाते हैं। दवा व्यापारियों का मानना है कि ऑनलाइन व्यापार से 25 से 30 प्रतिशत दुकानदारी में कमी आई है। कई प्रकार की समस्याओं से गुजर रहे दवा कारोबार को ऑनलाइन बिक्री...