गोंडा, अक्टूबर 7 -- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ वेलनेस सेंटर) स्थापित किए गए हैं। कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) छोटी बीमारियों की पहचान कर दवा उपलब्ध कराते हैं। गोण्डा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए बनाए गए हैं हेल्थ वेलनेस केंद्र। इन्हें अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया गया है। सरकार की ओर से चलाई गई इस योजना का ग्रामीणों को पूरी तरह से लाभ नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर आयुष्मान अरोग्य मंदिर खुलते ही नहीं और जहां खुलते हैं वहां कर्मियों की तैनाती नहीं है। बेलसर ब्लॉक के माधवपुर में स्थित आयुष्मान अरोग्य मंदिर बीते एक साल से बंद हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले यहां सीएचओ की तैनाती थी। शादी के बाद वह चली ...