गोंडा, सितम्बर 10 -- मरीजों को सस्ती दवाएं आसानी से मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत खुलने वाले जन औषधि केंद्रों पर 1800 प्रकार की दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। गोण्डा। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलकर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने की बेहतरीन पहल की गई है। अधिकांश चिकित्सकों के जेनरिक दवाएं नहीं लिखने के कारण मरीजों और तीमारदारों को जन औषधि केंद्र का लाभ नहीं मिल पाता है। बताया जा रहा है कि बाहरी मेडिकल स्टोरों से लिखी दवाइयों पर चिकित्सकों को कमीशन मिलता है। ब्रांडेड दवाओं की लोकप्रियता और जेनेरिक का प्रचार प्रसार कम होने से आम लोग इसके लाभ से वंचित हैं। इसलिए जन औषधि केंद्रों के संचालकों की कमाई भी कम हो रही है। हिन्दुस्तान के बोले गोंडा संवाद में शामि...