गोंडा, अक्टूबर 10 -- बारिश के सीजन के बाद भी मुख्यालय में नाले और नालियां बड़ी समस्या बने हुए हैं। कई मोहल्ले ऐसे हैं जिनमें जलनिकासी की व्यवस्थाएं नहीं हैं जिनसे लोगों की चिंताएं बढ़ी हैं। बारिश के दौरान तो जलनिकासी नहीं होने से शहर के निचले इलाकों के अलावा कई पॉश इलाके भी जलभराव की चपेट में आ जाते हैं। गोण्डा। बारिश का सीजन जैसे-तैसे पार हो गया लेकिन जलनिकासी का इंतजाम नाकाफी है। पालिका की ओर से जिन नाले-नालियों की सफाई कराने के दावे हैं उन मोहल्लों में बारिश में जलभराव का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र में बने 26 नालों से जलनिकासी होती है। यह सभी बड़े नाले बताए जा रहे हैं और पालिका क्षेत्र के सभी 27 वार्डों से जुड़े हुए हैं। ज्यादातर नाले-नालियों पर अतिक्रमण होने से जलनिकासी बाधित हो रही है। इसको लेकर जिम्मेदार पालिका परिषद व प्रशासन के अधिक...