गोंडा, अगस्त 21 -- देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर दिल्ली के लाल किला पर ध्वजारोहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में जीएसटी में सुधार करने का ऐलान किया। इसके बाद से बाजार और व्यापार जगत में हलचल बढ़ गई है। हिन्दुस्तान ने बोले गोण्डा मुहिम में जिले के कारोबारियों से इस मुद्दे पर बात की। गोण्डा। बीते 15 अगस्त को लाल किला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी की दरों में सुधार करने के ऐलान के बाद कारोबार जगत के साथ ही आम जनमानस में उत्साह दिख रहा है। शहर के मुख्यालय पर स्थित चौक बाजार, रानी बाजार में दस हजार से अधिक व्यापारी हैं। इनमें कपड़ा, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य सामग्री, स्टेशनरी, फूड बेकर्स, क्रॉकरी, सब्जी-फल, हार्डवेयर, पूजन सामग्री का छोटा, मध्यम और बड़ा कारोबार होता है। हिन्दुस्तान के बोले...