गोंडा, जुलाई 30 -- शहरों से लेकर गांवों व कस्बों में बिजली आपूर्ति के लिए जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इनमें अधिकतर खुले में रखे जाने से असुरक्षित हैं। अक्सर छुट्टा गोवंश से लेकर आबादी के करंट की चपेट में आने से जनहानि हो जाती है। गोण्डा। खुले में रखे ट्रांसफार्मर गोवंशों ही नहीं आम जनमानस के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। यही नही ट्रांसफार्मर से जुड़े जंक्शन बॉक्स और अन्य उपकरण भी तमाम जगहों पर खुले पड़े हैं। मुख्यालय में पंत नगर चौराहा, बीएसए कार्यालय के पास, पोर्टर गंज में हाईवे किनारे, एलबीएस चौराहा पर, तिवारी बाजार पुलिस चौकी के सामने, बहराइच रोड पर मानकों को दरकिनार कर ट्रांसफार्मर रखे नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर नालों के किनारे ट्रांसफार्मर लगाए जाने से नालों की सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों की भी जान जोखिम में बनी रहती है। चौक-...