गोंडा, जून 18 -- लखनऊ-गोरखपुर रूट पर स्थित गोण्डा रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का प्रमुख स्टेशन है। यहां से यात्री और मालगाड़ियों को मिलाकर दो सौ से ज्यादा ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं। गोण्डा जंक्शन से लखनऊ, गोरखपुर, बहराइच के साथ बढ़नी रूट पर ट्रेनों की आवाजाही होती है। इस रूट पर ट्रेनों के बढ़ते हुए लोड को देखते हुए बुढ़वल से गोण्डा तक तीसरी लाइन का काम तेजी से चल रहा है। सरकार की ओर से रोजाना नई व्यवस्था के बावजूद स्थानीय यात्रियों को कई समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। यात्रियों का कहना है कि आसपास के जिलों के साथ पड़ोसी देश नेपाल के यात्री भी यहां से लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़ने आते हैं। इसके बाद भी यहां से शुरू होकर बड़े शहरों को एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलती हैं। वर्षों पहले दिल्ली के लिए चलने वाली आबिदा एक्सप्रेस (अब सत्याग्रह) बिहार...