गोंडा, अक्टूबर 27 -- जिले की चार तहसीलों में मनकापुर तहसील सबसे खास है। वजह साफ है कि यह केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह का गृहक्षेत्र है। तहसील क्षेत्र के संपर्क मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गोण्डा। मनकापुर तहसील क्षेत्र के मसकनवा क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय को जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क इन दिनों बदहाली की तस्वीर पेश कर रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी के कारण यह सड़क अपने निर्धारित कार्यकाल को पूरा नहीं कर पा रही है और अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। स्थानीय निवासी अरविंद सिंह, अंकुर सिंह और ओमकार सोनी ने सड़क की मरम्मत की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यह सड़क पशु चिकित्सालय क...