गोंडा, सितम्बर 27 -- जिले में छुट्टा मवेशियों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों ही नहीं शहर में हाईवे से लेकर चौक-चौराहे और गलियों में छुट्टा जानवर घूमते रहते हैं। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में बड़गांव चौराहे के पास कुछ माह पहले इंश्योरेंस कंपनी की महिला एजेंट को सांड़ ने पटक-पटककर मार डाला था। सड़कों पर आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गोण्डा। जिले में छुट्टा मवेशियों की समस्या पर लगाम नहीं लग पा रही है। इन मवेशियों के चलते गांवों में जहां किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है वहीं सड़कों पर लोगों की जान जोखिम में रहती है। हिन्दुस्तान के बोले गोण्डा मुहिम में शामिल लोगों ने बताया कि जिले में शहर से लेकर गांवों तक में छुट्टा मवेशियों का आतंक...