गोंडा, सितम्बर 14 -- कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता और आने वाले वादकारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कचहरी परिसर में सफाई की कमी, बंदरों का आतंक, टूटी सड़क, पार्किंग न होने से जाम, महिला अधिवक्ता के लिए पिंक टॉयलेट के अभाव जैसी कई समस्याएं हैं। गोण्डा। जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट और कचहरी में आने वाले फरियादी और उन्हें न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता खुद कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। कानूनी दांव पेंच चलाकर लोगों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर की अव्यवस्थाओं से नहीं जीत पा रहे हैं। हिन्दुस्तान के बोले गोण्डा कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि गोण्डा-लखनऊ हाईवे से विकास भवन रोड पर जाम लगना, वाहनों के लिए कोई पार्किंग व्यवस्था न होना, कचहरी में सफाई न होना, ...