गोंडा, सितम्बर 21 -- जिले में बड़ी व पुरानी बाजार का दर्जा प्राप्त करनैलगंज नगर तहसील मुख्यालय भी है। यहां तकरीबन एक हजार व्यापारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट वेंडर अपनी रोजी रोटी चलाते है। अभी तक इनके उत्थान व सुविधाओं को लेकर कोई भी सार्थक पहल नहीं की जा सकी है। करनैलगंज। ब्रिटिश हुकूमत में बसे करनैलगंज बाजार के व्यापारियों की दशा आज भी बहुत अच्छी नहीं है। यहां के व्यापारी आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है। तहसील मुख्यालय होते हुए भी व्यापारी बस स्टाप, पार्किग, पार्क, बाजार में सुलभ शौचालय जैसी मूलभूत जरूरतों के लिये जूझते नजर आ रहे है। वहीं, लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का स्थानीय स्टेशन पर ठहराव न होने से भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। नगर में जाम, अवैध अतिक्रमण व बरसात में जलभराव की समस्या से निजात के लि...