गोंडा, जुलाई 15 -- जिले में 2609 परिषदीय, 71 एडेड, छह मदरसे और तीन राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8 तक मिड-डे-मील योजना के तहत छात्र-छात्राओं के लिए गर्मागर्म भोजन परोसने वाली रसोइयों को हर माह दो हजार रुपये मानदेय मिलता है। गोण्डा। परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए मिड-डे-मील योजना के तहत पहले अभिभावकों को अनाज का वितरण कराया जाता था। वर्ष 2004 में देश के सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद स्कूलों में एमडीएम बनाने की योजना बनाई गई। जिसके लिए स्कूलों में अल्प मानदेय में रसोइयों की तैनाती की गई। जिले में इस समय 2609 परिषदीय स्कूलों के साथ 80 अन्य स्कूलों में कक्षा आठ तक के बच्चों का मिड-डे- मील बनाने के लिए 7339 रसोइयों को तैनात किया गया। एक तरह से देखा जाए तो यह स्कूली व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इन रसोइयों के चार से ...