गोंडा, जून 27 -- कभी पावर कॉरपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी मिश्र का गृहक्षेत्र होने की वजह से आर्यनगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए लोगों को काफी सहूलियत थी। उपकेंद्र को करनैलगंज, गोण्डा, खरगूपुर के साथ बहराइच जिले के विश्वेशरगंज पावर हाउस से जोड़ा गया था ताकि यहां निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे। कोई भी तकनीकी खामी आने पर फौरन दूसरी लाइन से सप्लाई दी जा सके। स्थानीय लोगों के दावों पर गौर करें तो जब पूरे जिले में लोगों को चंद घंटे की बिजली मिलती थी तब आर्यनगर को 18 घंटे की सप्लाई मिल जाती थी। वक्त बदलने के साथ आर्यनगर पावर हाउस की स्थिति बदहाल हो गई। करनैलगंज से खींची गई लाइन के तार-खंभे गायब हो गए। खरगूपुर-आर्यनगर और गोण्डा से आर्यनगर के बीच खींची गई लाइन के तार टूटे हैं। वर्षों से ये लाइनें निष्प्रयोज्य पड़ी हैं। बिजली समस्या पर हिन्दुस्तान ...