गोंडा, नवम्बर 14 -- जिले में अवैध नर्सिंग होम की भरमार है। मंडल मुख्यालय की कौन कहे कस्बों के हर मोहल्ले में ऐसे अस्पताल खुले हुए हैं। कई जगह तो मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। सब कुछ जानकर भी स्वास्थ्य महकमा इस पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। नर्सिंग होमों पर आए दिन लापरवाही का आरोप भी लगता है। गोण्डा। बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालन की खबर जिले में आम बात हो गई है। कई झोला छाप तो नर्सिंग होम तक का संचालन धड़ल्ले से कर रहे हैं। ऐसी बात नहीं कि इसकी जानकारी महकमे को नहीं है। जानकारी के बावजूद भी कार्रवाई करने में राजनीति की हथकड़ी से महकमे के हाथ बंध जाते हैं। हाल ही में करनैलगंज क्षेत्र में अस्पताल में गलत इलाज से एक युवक की मौत के बाद पता चला कि पूरे अस्पताल का संचालन गलत तरीके से हो रहा था। ...