गोंडा, अगस्त 26 -- तमाम कोशिशों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था और छात्र नामांकन में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है। जिले में 2577 से अधिक बेसिक स्कूलों में 2.90 लाख विद्यार्थियों का नामांकन है। गोण्डा। जिले में संचालित हो रहे बेसिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार की कई कोशिशें परवान नहीं चढ़ पा रही है। विभागीय अधिकारियों की मनमानी के चलते परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। जिससे अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन निजी विद्यालयों में करने के लिए बेबस नजर आते हैं। हिन्दुस्तान के बोले गोंडा टीम जब बेसिक स्कूलों मे शिक्षा व्यवस्था की जानकारी करने के लिए शिक्षा क्षेत्र रुपईडीह पहुंची, तो कई बातें सामने आई। बोले गोंडा मुहिम में शामिल लोगों ने बताया कि क्षेत्र में 215 परिषदीय विद्यालय संचालित है।...