गोंडा, नवम्बर 18 -- मंडल मुख्यालय से लेकर जिले के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। सड़कों पर अवैध कब्जा होने से जाम लगना आम बात है, इससे रोजाना आम आदमी को जूझना पड़ता है। हिन्दुस्तान ने बोले गोंडा मुहिम के तहत पहले भी इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही थी। गोण्डा। शहर के सबसे पुराने और व्यस्ततम बाजार चौक में अतिक्रमण और जाम की समस्या के कारण लोग तौबा करने लगे हैं। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो व्यापारियों की चिंता स्वाभाविक है। व्यापारी सुबह दुकान खोलकर ग्राहकों का इंतजार करते हैं। दुकानों के आगे ठेले लग जाते हैं। जिनके सामने वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। बची जगह पर ई-रिक्शा वालों का कब्जा हो जाता है। इ...