गोंडा, फरवरी 25 -- नंबर गेम -700 के लगभग ट्रकों का रजिस्ट्रेशन है गोण्डा जिले में -175 ट्रक सिर्फ गोण्डा माल गोदाम से संचालित होते हैं -12 चक्का वाले ट्रकों को सालभर में 34 हजार का टैक्स देना होता है कहने को ट्रांसपोर्टर, कई बड़ी गाड़ियों के मालिक लेकिन कार्य क्षेत्र इनका भी दुश्वारियों से भरा हुआ है। समस्याओं पर बात छिड़ी तो दिल का दर्द जुबां पर आ गया। बताया कि सबसे ज्यादा रोड टैक्स देने के बावजूद भी सड़क पर सबसे अधिक पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे अगर ट्रक थोड़ी देर के लिए कहीं रोक दी तो पुलिस के चालान का सामना करना आम बात है। वहीं शहरों में नो एंट्री की पाबंदियों के कारण सड़क पर घंटों गाड़ी खड़ी रखना भी मजबूरी बन गई है। वहीं, सबसे अधिक टैक्स चुकता करने के बाद भी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल पाता है। हिन्दुस्तान के बोल...