गोंडा, अप्रैल 10 -- नंबर गेम - 764 स्कूली वाहन बच्चों को लाने व ले जाने के लिए परिवहन विभाग में हैं रजिस्टर्ड - 106 से अधिक रजिस्टर्ड स्कूली वाहनों ने अभी तक नहीं बनवाया है फिटनेस बच्चों के स्कूल आने-जाने में सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। बच्चे खटारा वाहनों से स्कूल पहुंच रहे हैं। जर्जर टेम्पो व बिना ब्रेक के ई-रिक्शा से उन्हें स्कूल पहुंचाया और स्कूल से लाया जा रहा है। वैसे जिले में स्कूली वाहनों के नाम पर 764 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी है, जिनमें 106 स्कूली वाहन बिना फिटनेस के ही सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। संभागीय परिवहन विभाग ने कई बार फिटनेस न लेने वाले वाहनों के विरुद्ध नोटिस भी जारी की लेकिन ऐसे वाहन संचालकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। परिवहन विभाग नोटिस पर नोटिस जारी कर रहा है लेकिन बिना फिटनेस वाहनों वाले संचालकों के ...