गोंडा, जुलाई 12 -- जिले में टूटी सड़कें तो आम बात हो चुकी हैं। इसके साथ ही विभिन्न मार्गों पर बने पुल और पुलिया भी टूटी हुई हैं, जो राहगीरों के लिए कभी बड़ी मुसीबत बन सकती है। मंडल मुख्यालय के पंत नगर बेसिक शिक्षा कार्यालय मार्ग पर बनी पुलिया टूटी हुई है। पंत नगर, बहराइच रोड, एलबीएस गेट के सामने पुलिया टूटने से हादसे की संभावना जताई जा रही है। वहीं बहराइच रोड पर आनंद स्वीट्स के सामने पुलिया टूटी नजर आती है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र रूपईडीह क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर भोज के बिसुही नदी पर बने पुल की रेलिंग टूटी हुई है। नंबर गेम - 25 की संख्या से सड़कें रुपईडीह क्षेत्र में जर्जर हैं -12 से ज्यादा सड़कों पर बने पुल - पुलिया हैं बदहाल - 4000 से ज्यादा आबादी इसी जर्जर सड़क से होकर करती आवागमन गोण्डा । जिले के रूपईडीह ब्लॉक अंतर्गत वीरपुरभोज के प...