गोंडा, जून 17 -- सड़कों के दुर्घटना बहुल इलाके (ब्लैक स्पॉट) लोगों की जिंदगियां लील रहे हैं। आई रेड एप के अनुसार इस वर्ष जनवरी माह से अब तक कुल 217 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें से 134 लोगों की मौत हुई है और 123 लोग घायल हुए हैं। वहीं यातायात विभाग 270 दुर्घटनाएं होना बता रहा है। यह दुर्घटनाएं यातायात नियमों के उल्लंघन व ओवर स्पीड से हुई बताई जा रही हैं। परिवहन विभाग की ही मानें तो जिले में इस समय कुल 11 ब्लैक स्पॉट हैं, जिनमें सिर्फ अयोध्या-गोण्डा हाईवे पर ही सात ब्लैक स्पॉट हैं। चार ब्लैक स्पॉट अन्य जगहों की सड़कों पर हैं। लोगों ने ब्लैक स्पॉट में सुधार किए जाने की मांग की है, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। गोण्डा। जिले में किसी बीमारी व सामान्य मौतों से अधिक हादसे में मौत हो रही है। यह मौतें चिंता का विषय भी बन रही हैं। आयुक्त से ...