गोंडा, जून 13 -- पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित केशवपुर पहाड़वा मार्ग पर तकरीबन दस साल से सड़क गड्ढों में तब्दील है। इस सड़क से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। रेलवे लाइन के उस पार एफसीआई गोदाम होने से करीब पांच सौ से सात सौ ट्रकों की आवाजाही होती है। सड़क बदहाल होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हैं। ट्रक चालकों ने बताया कि जितना भाड़ा नहीं मिलता उससे ज्यादा टायर बदलवाने और पंचर बनवाने में पैसे खर्च होते हैं। पिछली बारिश के मौसम में गड्ढेयुक्त सड़क पर पानी भर जाने से दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद पीडब्ल्यूडी महकमा लापरवाह बना है। बीते साल सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी इस सड़क पर गड्ढों के जख्म नहीं भरे जा सके। इसी तरह बहराइच मार्ग से पूरेललक होते हुए कटरा बाजार को जाने वा...