गोंडा, अक्टूबर 11 -- मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से सटे गोण्डा जनपद का बस स्टेशन मूलभूत सुविधाओं और जगह की कमी से जूझ रहा है। यहां बसें सड़कों पर खड़ी होती हैं जिससे हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। परिसर में गंदगी, बारिश होने पर जलभराव और शौचालय की खराब स्थिति यात्रियों को काफी दर्द दे रही है। हिन्दुस्तान की मुहिम बोले गोण्डा में बस चालकों ने बताया कि वर्षों पुराने बने विश्राम भवन में हम लोग दूरदराज से बस चलाकर आराम करने को आते हैं लेकिन भवन की छत को देखने के बाद रूह थर्रा उठती है। गोण्डा। देवीपाटन मंडल मुख्यालय का बस स्टेशन मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। परिसर में जगह की कमी के चलते ज्यादातर बसें बाहर सड़क के किनारे खड़ी होतीं है। इससे बस अड्डा के संपर्क मार्ग पर दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है। फिलहाल गोण्डा डिपो से...