गोंडा, जून 15 -- जिले के प्रमुख बाजारों में कौड़िया का नाम भी शामिल है। पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले कौड़िया बाजार को अभी गांव जैसीसुविधाएं ही मिलती हैं। हालांकि दो सौ से ज्यादा दुकानें होने की वजह से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों की खरीदारी का यह प्रमुख केंद्र है। बाजार में तीन राष्ट्रीयकृत बैंक, डाकघर, आयुर्वेदिक अस्पताल के साथ कौड़िया थाना स्थित है। बाजार के बुजुर्गों के मुताबिक यहां बाजार आजादी से पहले से बसा है। इसके बाद भी यहां जनसुविधाओं का अभाव है। बाजार में शौचालय, साफ-सफाई के साथ पेयजल को लेकर लोगों को दुश्वारियां उठानी पड़ती है। बाजार की सबसे बड़ी समस्या संकरी सड़क हैं। यहां एक भारी वाहन आने पर जाम लग जाता है। इससे लोगों को काफी दुश्वारी उठानी पड़ती है। हिन्दुस्तान ने बोले गोंडा मुहिम में बाजार के लोगों से उनकी समस्याएं जा...