गोंडा, अप्रैल 14 -- नंबर गेम -4.78 लाख दो पहिया वाहनों का पंजीकरण है जिले में। -27 हजार से ज्यादा चार पहिया वाहन पंजीकृत हैं गोंडा में -876 बसें और 1846 ट्रकों का पंजीकरण है जनपद में। जिले में पांच लाख से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों समेत दोपहिया वाहन पंजीकृत हैं। देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने से आए दिए जाम लगना आम बात है। शहर में चौक बाजार से लेकर हर जगह सड़कों या उनकी पटरी पर ठेले और पटरी कारोबारियों ने कब्जा जमा रखा है। ऐसे में अक्सर जाम लगने से लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ती है। आलम ये है कि शहर के बीचोबीच के गुजरने वाले गोंडा-जरवल फोरलेन हाईवे के दो तरफ एक-एक लेन सिर्फ वाहन खड़े किए जाते हैं। दुखहरण नाथ मंदिर और बड़गांव में बकायदा सड़क पर ठेले लगते हैं। रोजाना शहर के आला हाकिम इन्हीं सड़कों से गुजरते ह...