गोंडा, मई 26 -- केंद्र व राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता में जल संरक्षण शामिल है। इसके बाद भी जिले में जल सरंक्षण के लिए कारगर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जिले में कमिश्नर कार्यालय, विकास भवन, कलेक्ट्रेट को मिलाकर सौ से ज्यादा सरकारी कार्यालय ऐसे हैं जहां बारिश का पानी संरक्षित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। हालांकि भूगर्भ जल विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि गोंडा जिले में भूगर्भ जल का स्तर सामान्य श्रेणी में है। इसलिए यहां अभी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं है। हिन्दुस्तान ने बोले गोण्डा मुहिम के तहत इस मुद्दे पर लोगों से बातचीत की। जल संरक्षण की मुहिम से जुड़े लोगों का कहना है कि पानी के बिना जीवन सूना है। इसलिए आने वाली पीढ़ी के लिए जल सहेजन...