गोंडा, जुलाई 19 -- जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग घर बैठे खाद्य पदार्थ, कपड़े, स्टेशनरी, इलेक्ट्रानिक आइटमों को ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा रहे हैं। खुदरा कारोबारियों ने बताया कि यह व्यवस्था पहले शहरी क्षेत्रों में ही हुआ करती थी। कोरोना काल के बाद ही कुछ सालों में अब ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है। गोण्डा। जिले में ही नहीं देश-प्रदेश में विभिन्न कंपनियां खुदरा कारोबारियों के लिए गले की फांस बन गई है। ऑनलाइन कारोबार ने सिर्फ रेडीमेड गारमेंट पर ही नहीं फास्ट फूड, बेकरी, क्रॉकरी, सब्जी-फल सहित किराना सामग्री की होम डिलीवरी की सुविधा दी है। इससे खुदरा कारोबारियों के साथ अन्य सभी छोटे-मध्यम दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हिन्दुस्तान के बोले गोंडा ...