गाजीपुर, मार्च 7 -- गाजीपुर। ऑनलाइन शॉपिंग से इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बाजार पर ग्रहण लग गया है। कारोबारी पसोपेश में हैं कि वे धंधे में रहें या दूसरा रास्ता देखें? दिनोंदिन ग्राहकों की घटती संख्या ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। जमाना था जब मिश्रबाजार खरीदारों से पटा रहता था। चंद सालों में सारी तस्वीर बदल गई। हाथ पर हाथ धरे कारोबारी ग्राहकों की बांट जोहते हैं। करीब 50 साल पुराने बाजार में टॉयलेट, पार्किंग और आरओ मशीन की कमी भी धंधे को गर्त में धकेल रही है। फिर भी जिम्मेदारों को फिक्र नहीं। उनकी नजर में-'आल इज वेल। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के सबसे बड़े ठिकाने मिश्रबाजार में 'हिन्दुस्तान के साथ चर्चा के दौरान कारोबारी धंधे के भविष्य के लिए फिक्रमंद दिखे। उनकी बातचीत से लगा कि वह दौर खत्म हो चुका है जब माल खरीदने दूर-दूर से ग्राहक आते थे। 'ऐसी क्या वजह हुई ...