गाजीपुर, मार्च 2 -- गाजीपुर। लहुरी काशी को आर्थिक गति देने वाली न्यू मार्केट दवा मंडी बिक्री के नए प्रावधानों और टैक्स के नए नियमों में उलझ गई है। प्रतिदिन 90 लाख से एक करोड़ का व्यापार करने वाले व्यापारियों का लगभग पूरा दिन खरीद-बिक्री का हिसाब बनाने में बीत जा रहा है। मार्केट में पर्याप्त सुरक्षा, एक शौचालय और समुचित प्रकाश जैसे अभावों से जूझ रहे थोक विक्रेता क्षुब्ध हैं। जिला अस्पताल के शिफ्ट होने से 40 प्रतिशत बिक्री में कमी की टीस भी उनमें दिखती है। उन्हें 'जिम्मेदारों से ठोस राहत की उम्मीद है। गाजीपुर नगर के मुख्य केंद्र मिश्र बाजार में शुमार न्यू मार्केट दवा मंडी 40 वसंत देख चुकी है। कोविड के आपदा काल में जनपद और आसपास के इलाकों में जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने वाले विक्रेता खुद ही कई समस्याओं से घिरे दिख रहे हैं। लाइसेंस प्रकिया...