गाजीपुर, फरवरी 14 -- शहर से गांवों तक घर-घर नल के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कवायद चल रही है। यह सरकार और शासन की प्राथमिकता भी है। वहीं, एक हजार परिवार मुद्दत से बदबूदार गंदा पानी पीने के लिए लाचार हैं। ये परिवार शहर के नुरुद्दीनपुरा मोहल्ले में आबाद हैं। नागरिकों के मुताबिक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई के दौरान शायद कहीं पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। मोहल्ले में दूसरी भी कुछ गंभीर समस्याएं हैं लेकिन पीने का शुद्ध पानी सबसे बड़ी जरूरत है। गाजीपुर शहर के नुरूद्दीनपुरा इलाके के लोगों ने 'हिन्दुस्तान से चर्चा में अपना दर्द साझा किया। डॉ. मोहम्मद अनस अंसारी ने बताया कि करीब एक महीने से यहां के लोग गंदा पानी पी रहे हैं। सीवर बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई। उसके बाद पीने के पानी में कीचड़ और बालू आना शुरू हो गया। लोग एक पुराने ...