गाजीपुर, मार्च 2 -- गाजीपुर। गाजीपुर के तकरीबन पांच हजार स्ट्रीट फूड वेंडर स्थायी ठिकाने की तलाश में हैं। यह ऐसी समस्या है जिससे उनकी कमाई चौपट हो रही है। वे मारे-मारे फिरते हैं। प्रशासन से गुहार लगाने का भी फायदा नहीं हुआ। अफसर उन्हें 'देखेंगे...कर देंगे की घुट्टी पिलाते हैं। सच्चाई यही है कि आज भी वे 'खानाबदोश बने हुए हैं। कहते हैं कि शहर में जगह की कमी नहीं है। उनकी समस्या तुरंत दूर हो सकती है। ऐसा होने से उनकी जिंदगी भी जायकेदार हो जायेगी। धंधा भी फलने-फूलने लगेगा। मिश्र बाजार में 'हिन्दुस्तान से चर्चा में स्ट्रीट फूड वेंडरों ने खुलकर अपना दर्द बयां किया। स्थायी ठिकाने के अलावा उनकी कई समस्याएं उभरीं। चाट विक्रेता सोनू ने बताया कि बेतरतीब ई- रिक्शा खड़े होने से उनकी कमाई चौपट होती है। उन्हें ठेला लगाने की जगह नहीं मिलती। थोड़ा इधर-उधर क...