गाजीपुर, मार्च 5 -- गाजीपुर। महाजन टोली में थोक कपड़ा कारोबार वर्षों पुराना है। दो अरब का सालाना टर्नओवर करने वाले कारोबारी सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। गुजारिश के बाद भी प्रशासन का 'करम नहीं हुआ। उनकी सबसे बड़ी समस्या बिजली के तारों का जाल है। आशंका जताते हैं कि इसे नहीं हटाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। तार नीचे लटकते रहते हैं। इससे सामान लाने और ले जाने में दिक्कत होती है। संकरी गलियों और अतिक्रमण से भी धंधा प्रभावित है। ग्राहक कम हो गए हैं। मंहाजन टोली में 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान थोक कपड़ा कारोबारियों ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने से इस मंडी का अस्तित्व है। लाखौरी ईंटों के मकानों और संकरी गलियों के बीच चौथी पीढ़ी कारोबार को आगे बढ़ा रही है। समय के साथ-साथ कमाई बढ़ी तो मुसीबतों में भी इजाफा हुआ। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीप्रकाश केश...