गाजीपुर, मार्च 2 -- गाजीपुर । चीतनाथ घाट पर वर्षों पुरानी सब्जी मंडी है। जरूरत पड़ी तो वर्ष 1984 में एमएच इंटर कॉलेज के पास मुस्तफाबाद मोहल्ले में नई सब्जी मंडी खोली गई। थोक और फुटकर की छह सौ दुकानें हैं। रोज 15-20 लाख रुपये का कारोबार होता है। बदले में व्यापारियों को गंदगी, क्षतिग्रस्त शौचालय और खराब हैंडपंपों की 'सौगात मिली है। आज तक मुख्य द्वार पर गेट नहीं लग सका। कारोबारी चाहते हैं कि प्रशासन तत्काल कुछ दे या न दे, मेन गेट लगवा दे। इससे उन्हें छुट्टा पशुओं से बहुत बड़ी राहत मिलेगी जिससे कारोबार में सहूलियत होगी। मुस्तफाबाद नई सब्जी मंडी में प्रतिदिन 40-50 किमी दूर से किसान और कारोबारी अपना माल लादकर आते हैं और फिर उसे ले जाते हैं। गेट नहीं होने से उन्हें सामान छोड़ने में डर लगता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के साथ चर्चा में थोक कारोब...