गाजीपुर, अप्रैल 1 -- अगलगी की घटनाओं से निपटने के लिए हर पल तैयार रहने वाला फायर विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। कर्मचारियों और चालकों की कमी के बाद भी मिनटों में स्पॉट की ओर रवाना होने की चुनौती होती है। इसके बाद भी स्पॉट पर पहुंचने के बाद आम जनता के व्यवहार से आहत होना पड़ता है। दूरी और खराब रास्तों के कारण अगर देरी हो जाए तब लोग आक्रोशित भी हो जाते हैं। इसका जिम्मेदार फायरकर्मियों को ठहराने लगते हैं, फिर भी यह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। गाजीपुर पुलिस लाइन में बने फायर कार्यालय परिसर में हिन्दुस्तान ने फायरकर्मियों से बात किया तब उन्होंने अगलगी की घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। साथ ही अपनी समस्याओं का भी साझा किया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अनिरूद्ध ने बताया कि जनपद का क्षेत्रफल बड़ा है। इसके सापेक्ष संसाधन नहीं हैं। मानक के अनुसार...