गाजीपुर, अगस्त 14 -- गाजीपुर। इस बरसात बादल बेहद उदारता दिखाते हुए बरस रहे हैं, मगर पीने के पानी की आपूर्ति छह माह से ठप है। एक हैंडपंप से दर्जनों परिवार प्यास बुझा रहे हैं। खड़ंजा बिछा, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया है। नालियों की बदहाली और जलजमाव का अटूट गठबंधन हो चुका है। बिजली के कई खंभे अब-तब की स्थिति में हैं। शौचालय के रास्ते पर कूड़ा डंप है-यह कहना है डंकीनगंज के बाशिंदों का। गरपालिका के वार्ड नंबर- 11 में है डंकीनगंज मोहल्ला। आबादी एक हजार के करीब है। विकास की बयार नहीं पहुंचने से नागरिक मर्माहत हैं। उन्होंने अपनी पीड़ा 'हिन्दुस्तान से साझा की। मोहम्मद नसीम ने बताया कि मोहल्ले के रास्ते की बड़ी दुर्दशा है। बहुत पहले लगे खड़ंजे बिखर गए हैं। घरों से काफी नीचे होने से बारिश का पानी लग जाता है। आवागमन में काफी दिक्क्तें होती हैं। नगरपालिक...