गाजीपुर, अगस्त 30 -- गाजीपुर। बारह बंगला मोहल्ले के लोग सुविधाओं के मामले में 'प्रशासनिक अनदेखी के शिकार हैं। हाल यह है कि पांच सौ मीटर सीसीरोड बनाकर आधा मार्ग कच्चा ही छोड़ दिया गया है। सीवर नहीं है। पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई तो लोगों को खुद हैंडपंप लगवाने पड़े। सरकारी जलापूर्ति महीनों से बंद है। खुली नालियों से गंदा पानी बह रहा है। बांस-बल्लियों के सहारे बिजली का केबल घरों तक लाया गया है। ग्रेजी हुकूमत के समय अंग्रेज अधिकारी 12 बंगलों में रहकर प्रशासनिक व्यवस्था देखते थे। कालांतर में उन बंगलों के आसपास आम लोगों की आबादी बसी तो मोहल्ले का बारह बंगला नाम पड़ गया। नगर पालिका के वार्ड नंबर-8 के इस मोहल्ले की आबादी एक हजार से अधिक है। यहां के निवासी दुरुस्त बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। कुछ लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास नहीं मिल...