गाजीपुर, अगस्त 17 -- गाजीपुर। मियांपुरा मोहल्ले के लोग वर्षों से 'त्रासद जीवन जी रहे हैं। टूटे- फूटे रास्ते से आवागमन नियति बन गई है। न बिजली का सुख मिल रहा और न पीने के लिए स्वच्छ पानी। बारिश में कीचड़ के बीच से गुजरने की मजबूरी है। जैसे-तैसे जीवन गुजारना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइटें भी उजाला नहीं कर पा रही हैं। निवासियों को समस्याओं से उबारने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। समस्याओं के समाधान के लिए कई बार संबंधित अफसरों से गुहार लगाई गई, लेकिन राहत नहीं मिली है। गर पालिका के वार्ड नंबर-5 में मियांपुरा मोहल्ला बसा है। सात सौ से अधिक की आबादी है। मोहल्ले में प्रवेश करते ही कूड़े से गुजरना पड़ता है। आजाद चिश्ती की मजार पर हाईमास्ट की दरकार है। इंटरलॉकिंग नहीं है। दूर-दराज से आए लोग कोसते हैं। स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा 'हिन्दुस्तान से साझा ...