गाजीपुर, अगस्त 26 -- गाजीपुर। शहर के मोहम्मद पट्टी के लोगों ने अरसे से पक्की सड़क नहीं देखी है। ऊबड़-खाबड़ रास्ते को अपना नसीब मान बैठे हैं। बारिश में कीचड़ के बीच आवागमन करना पड़ रहा है। नालियां पट गई हैं। महीनों से साफ नहीं हुई हैं। घरों का गंदा पानी रास्ते पर बहता है। मलजल मिले जलजमाव के चलते बच्चे दो-तीन दिनों तक स्कूल नहीं जा पाते। हैंडपंप ठीक करने आए जलकल के कर्मचारी कल-पुर्जे लेकर गए तो फिर नहीं दिखे। हुक्मरानों की उपेक्षा से यहां की समस्याएं लगातार गंभीर होती जा रही हैं। हम्मद पट्टी नगरपालिका के वार्ड नंबर-17 में बसा है। आबादी पांच सौ से अधिक है। पीने योग्य पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। उसमें भयानक दुर्गंध रहती है। शौचालय के लिए डेढ़ किमी दूर जाना पड़ता है। जनप्रतिनिधि दो साल से आश्वासन दे रहे हैं। समस्याओं से घिरे नागरिकों ने '...