गाजीपुर, अगस्त 20 -- गाजीपुर। शहर के सरायखाम मोहल्ले में बिजली के खुले तार लोगों के घरों से सटकर दौड़ रहे हैं। लोहे के खंभे में करंट भी उतरता है। छह माह से बिजली विभाग शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में है। बालू आने से सरकारी पंप का जल पीने योग्य नहीं होता। हैंडपंप खराब पड़े हैं। खड़ंजा रोड की जगह सीसीरोड और इंटरलॉकिंग निर्माण की मांग वर्षों से अनसुनी है। नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव भी एक गंभीर समस्या है। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गरपालिका के वार्ड नंबर-15 में सरायखाम बसा है। मोहल्ले की आबादी एक हजार से अधिक है। कूड़ेदान न होने से लोग घरों के सामने कूड़ा फेंक रहे हैं। नालियों की सफाई न होने से बारिश में रास्ते पर गंदा पानी जमा हो जाता है। कीचड़ के बीच से गुजरना पड़ता है। शौच...