गाजीपुर, सितम्बर 15 -- गाजीपुर। तड़बनवा मोहल्ले में जाने वाले मार्ग पर शहर के कई नामचीन विद्यालय हैं। छात्रों के आवागमन से सड़क गुलजार रहती है लेकिन सड़क की हालत ऐसी कि साइकिल-बाइक सवार छात्र रोज उस पर गिरते और घायल होते हैं। सफाई व्यवस्था बेदम और बदबू भयंकर है। नालियां चोक हैं। जलजमाव से डेंगू, मलेरिया फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग कागजों पर एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग करा रहा है। फार्म भरते-भरते लोग आवास की उम्मीद छोड़ चुके हैं। सरकारी पानी से बदबू आती है। मुश्किल यह कि लोग गुहार लगाएं किससे? गरपालिका के वार्ड नंबर तीन में स्थित तड़बनवा मोहल्ला में 11 सौ की आबादी है। पुराने समय में यहां ताड़ पेड़ का वन हुआ करता था। इस कारण मोहल्ले का नाम तड़बनवा पड़ गया। यहां के लोगों ने 'हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा साझा की। गीता देवी ने बताया कि सरकार...