गाजीपुर, सितम्बर 21 -- गाजीपुर। शहरी क्षेत्र में बसी डिफेंस काॅलोनी के लोग समस्याओं के भंवर में फंसे हुए हैं। यहां उपलब्ध सुविधाएं दुर्दशाग्रस्त हो चुकी हैं, जो हर समय यहां के निवासियों को भयभीत किए रहती हैं। उन्हें कहीं से 'डिफेंस नहीं मिल रहा है। बड़े अरमान से यहां लोग बसे कि उन्हें सुविधाएं मिलने लगेंगी और बच्चों की शिक्षा बेहतर होगी, लेकिन आज उनके अरमान 'चकनाचूर हो गए हैं। चारों तरफ पानी जमा है। मच्छरों का प्रकोप है। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है। मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर गिरना नियत बन गई है। हर से सटकर डिफेंस काॅलोनी बनी हैं। दो हजार से अधिक आबादी है। शहरी इलाका होने के बावजूद यहां सुविधाओं का 'अकाल है। यहां बारिश आफत लेकर आती है। हर तरफ जल जमाव हो जाता है। कालोनी बसे दस साल से अधिक हो गए, लेकिन सुविधाएं नहीं म...