गाजीपुर, सितम्बर 9 -- गाजीपुर। गंगा किनारे स्थित रामेश्वर घाट मोहल्ले में रहने लोग समस्याओं से घिरे हुए हैं। यहां सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। नालियां चोक हैं। नालों में गंदगी पटी पड़ी है। जलनिकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बिजली के खंभों में करंट उतरता है। शहरी क्षेत्र में होने के बाद भी कच्चे मार्ग और टूटे खड़ंजे पर चलना मजबूरी है। लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, फिर भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस मोहल्ले में भी अधिकारी नजर-ए-इनायत करें तो तस्वीर बदल सकती है। नगर पालिका के वार्ड नंबर चार के रामेश्वर घाट मोहल्ले की आबादी आठ सौ से अधिक हैं। शहर का पुराना मोहल्ला होने के बाद भी यहां के लोग जरूरी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। न पीने का साफ पानी मिल पा रहा है और न अच्छी सड़क। जलजमाव और बिजली कटौती जैसे दिक्कतें लगातार...