गया, जुलाई 20 -- नगर निगम वार्ड संख्या 48 के सूर्य नगर मोहल्ले के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। यहां के नागरिकों में नगर प्रशासन, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। लोग यहां गड्ढेनुमा सड़क पर चलने को मजबूर हैं। पक्की सड़क की व्यवस्था नहीं है। कच्ची सड़क पर गंदा पानी को छोड़ा जाता है। गली में पानी छोड़े जाने से जलजमाव हो जाने के कारण बदबूदार महक से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। इस मोहल्ले के 90 प्रतिशत से अधिक पक्की सड़क की व्यवस्था नहीं है। साथ ही नाली का इंतेजाम नहीं किया गया है। हालांकि कुछ घरों के पास नाली बनी है, लेकिन वहां से निकासी का रास्ता ही नहीं है। जलजमाव व घने घास के कारण गली में सांप मंडराते रहता है। डर से बच्चे बाहर खेलने तक निकल नहीं पाते हैं। राजू ठाकुर, तालकेश्वर प्रसा...