गया, जुलाई 19 -- शेरघाटी शहर के बीचोंबीच स्थित रंगलाल हाई स्कूल के खेल मैदान में रोज शाम को लड़कियों की टोली फिजिकल प्रैक्टिस के लिए इकट्ठा हो रही है। शहर के विभिन्न मोहल्लों के अलावा दूर दराज के गांवों से भी लड़कियां यहां ट्रेनिंग के लिए आ रही हैं। एक प्राइवेट प्रशिक्षक ने सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को एक स्थान पर इकट्ठा कर उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। घर के काम काज में भी व्यस्त रहने वाली लड़कियां अब मैदान में फर्राटे से न केवल दौड़ लगा रही हैं, बल्कि ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी क्रीड़ा गतिविधियों में भी हिस्सा ले रही हैं। कहने की जरूरत नहीं कि बदलते समय में परिवार-समाज की बंदिशें भी टूटी हैं। यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा है। रंगलाल हाइ स्कूल के हेडमास्टर अशोक सिंह कहते हैं कि चहारदीवारी से घिरे इस मैदान में सुबह-शाम आसपास के बच्चे खे...