गया, जुलाई 27 -- परैया मुख्य बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। घरों की नाली का पानी बाजार की सड़कों पर बह रहा है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। नालियों की साफ-सफाई और निकासी व्यवस्था न होने के कारण कई मोहल्लों की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की ओर से लाखों रुपये खर्च कर जलनिकासी, कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता को लेकर दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। परैया बाजार की आबादी तीन हजार से अधिक होने के बावजूद विकास के नाम पर कोई ठोस काम अब तक नहीं हुआ है। शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान: परैया बाजार के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आश्वासन के अलावा ...