गया, सितम्बर 13 -- गया जी जिले के परैया प्रखंड की अजमतगंज पंचायत का जमालपुर गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। हर घर नल जल योजना का नाम तो ग्रामीणों ने खूब सुना, लेकिन हकीकत में गांव वाले आज भी पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। रेलवे लाइन के दक्षिण में बसा यह गांव पिछले छह महीनों से अधूरी नल जल योजना और खराब पड़े सरकारी चापाकलों की वजह स प्यास की मार झेल रहा है। दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश हैं। वार्ड संख्या 10 के रामस्वरूप यादव ने कहा कि पाइपलाइन आधी बिछी रह गई। पानी की टंकी तक नहीं लगाई गई। छह महीने से काम ठप है। ठेकेदार आया। कुछ दिन काम किया और फिर ऐसे गायब हो गया कि अब तक लापता है। गांव में कई घरों तक पाइपलाइन पहुंची ही नहीं और जहां पाइप डाली भी गई, वह अधूरी पड़ी है। हाल यह है कि नल जल योजना पर लगे बोर्ड और गड्ढे खोद...